Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट जनता के सामने पेश कर दिया है। इस बजट से देशवासियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, बजट 2023 से हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने ये एलान किया है कि देश में 50 नए एयरपोर्ट खोले जाएंगे।
वित्त मंत्री ने हवाई क्षेत्र को विकसित करने के लिए बड़ी घोषणा की हैं। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि देश में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार उन्नत लैंडिंग को पुनर्जीवित करने का काम करेगी।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 50 नए हवाई अड्डों को खोलने का एलान अपनी UDAN योजना के तहत किया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे UDAN योजना को बढ़ावा मिलेगा। जिसका उद्देश्य देश भर में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करना है।
ये भी पढ़ें: बजट लाया किसानों के लिए सौगात, कृषि स्टार्ट अप को मिलेगी प्राथमिकता