Saturday, July 6, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सUnion Budget 2023: बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किया इन खास...

Union Budget 2023: हर साल की तरह इस साल भी भारत का आम बजट 1 फरवरी को संसद में पेश कर दिया गया है। ये बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने संसद भवन में पेश किया है। इस साल के बजट में खास बात ये है कि इसमें किसानों की कई योजनाओं का जिक्र किया गया है।

बजट में इन बातों का हुआ जिक्र

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट भाषण में कुछ खास बातों का जिक्र किया है। जिनके बारे में आपका जानना बेहद जरूरी है।

  • वित्त मंत्री ने दुनिया में भारत को एक चमकीले सितारे के रूप में मान्यता दी है। उन्होनें कहा कि चालू वर्ष के लिए हमारी विकास दर 7.0% अनुमानित है, जोकि महामारी और युद्ध के कारण बड़े पैमाने पर वैश्विक मंदी के बावजूद सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।
  • उन्होनें कहा 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।
  • वित्त वर्ष 24 के लिए कृषि ऋण लक्ष्य बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिसमें पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर खास ध्यान दिया जाएगा।
  • वहीं अगले 3 सालों में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए सहायता मिलेगी। जिसके अंदर 10,000 जैव इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
  • इतना ही नहीं महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी। जिसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा।
  • 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है. 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9% रहने का अनुमान है।
  • 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 सालों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
  • साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। जिसके तहत युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे।

ये भी पढ़ें: बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? यहां पढ़े पूरी खबर

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular