UPI Transaction Increased: देश में जब से डिजिटाइजेशन का दौर शुरू हुआ है तब से डिजिटल पेमेंट में लेन-देन तेजी से बढ़ गया है। ऐसा लगने लगा है कि लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड को भूल ही गए हो और इस बात का अंदाजा UPI के भुगतान आंकड़ों को देखकर लगाए जा सकते है।
दरअसल, सिर्फ दिसंबर माह में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए रिकॉर्ड तोड़ पेमेंट किए गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक लोगो ने UPI के जरिए करीब 12.82 लाख करोड़ रुपये का पेमेंट की हैं। इस दौरान ट्रांजेक्शन की संख्या 782 करोड़ पर पहुंच गई है।
डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार को एक ट्वीट कर बताया कि, “देश में डिजिटल भुगतान क्रांति लाने में यूपीआई (UPI) का बड़ा योगदान है। दिसंबर 2022 में, UPI लेनदेन 782 करोड़ को पार कर 12.82 लाख करोड़ रुपये रहा है।”
UPI has made major contribution in ushering digital payment revolution in the country. In December 2022, UPI has crossed 7.82 billion transactions worth ₹12.82 trillion.
Building #DigitalIndia. pic.twitter.com/P6MCiPlVd4
— DFS (@DFS_India) January 2, 2023
स्पाइस मनी के संस्थापक दिलीप मोदी का कहना है कि, ‘बीते एक साल में UPI लेनदेन संख्या और मूल्य दोनों के लिहाज से बहुत तेजी से बढ़ा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही सुविधाजनक है। वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिहाज से भी यह बहुत उपयोगी है।’
ये भी पढ़े: आज गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, ग्लोबल मार्केट से नहीं मिल रहा सपोर्ट