Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सVande Bharat Express: दिल्ली-जयपुर वंदे भारत को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी,...

Vande Bharat Express:

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए तरह-तरह की सुविधा ला रही है। जिसमें वह अपने यात्रियों के लिए लगातार देश के अलग-अलग रूट पर नई वंदे भारत ट्रेन चलाने की कोशिश कर रहा है। आपको बता दे आज दिल्ली और जयपुर के यात्रियों का वंदे भारत ट्रेन के लिए इंतजार खत्म होने वाला है। पीएम मोदी आज 12 अप्रैल को राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दे पीएम मोदी इस रूट पर पहली वंदे भारत ट्रेन को आज सुबह 11 बजे रवाना करेंगे। इस ट्रेन को पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से रवाना करेंगे।

जानिए इस ट्रेन का क्या होगा रूट

आपको बता दे दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन 13 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। यह ट्रेन जयपुर से चलते हुए अलवर और फिर हरियाणा के गुरुग्राम में भी 2-2 मिनट के लिए रुकेगी। दरअसल पीएमओ का कहना है कि इस ट्रेन के जरिए राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों के संपर्क करने में मदद मिलेगी। यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच का सफर 5.15 घंटे में करेगी। वहीं इससे पहले इस रूट में शताब्दी 6.15 घंटे से सफर तय करती थी। ऐसे में इस रूट पर यात्रियों का पहले के मुकाबले पूरा 60 मिनट यानी एक घंटे का टाइम बचेगा।

जानिए इस ट्रेन का टाइम टेबल

आपको बता दे यह वंदे भारत एक्सप्रेस बाकी वंदे भारत ट्रेनों की तरह ही हफ्ते में 6 दिन चलेगी। ट्रेन का कल से नियमित संचालन किया जाएगा। दरअसल यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। ट्रेन नंबर 20977 अजमेर से सुबह 6.20 मिनट पर चलकर यह 7.50 पर जयपुर, 9.35 पर अलवर, 11.15 गुड़गांव और फिर 11.35 पर दिल्ली कैंट पहुंच जाएगी। वहीं दिल्ली से यह ट्रेन नंबर 20978 बनकर 18.40 को रवाना होगी। इसके बाद 18.51 पर गुड़गांव, 20.17 पर अलवर, 22.05 पर जयपुर और 23.55 पर अजमेर पहुंच जाएगी।

जानिए इस वंदे भारत ट्रेन का किराया

बता दे रेलवे ने जयपुर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का किराया भी बता दिया है। अजमेर से जयपुर के बीच चेयर कार का किराया 505 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 970 रुपये है। वहीं जयपुर से अलवर के बीच चेयरकार का किराया 645 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया1,175 रुपये है। बता दे जयपुर से गुरुग्राम के बीच का किराया है 860 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 1,600 रुपये है। वहीं जयपुर से दिल्ली के बीच चेयरकार का किराया है 880 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया है 1,650 रुपये है। वहीं अजमेर से दिल्ली के बीच का चेयरकार का किराया है 1,085 रुपये और एग्जीक्यूटिव के लिए आपको 2.075 रुपये का शुल्क देना होगा।

 

ये भी पढ़े: दिल्ली-NCR में बदला मौसम, भीषण गर्मी का अलर्ट जारी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular