Sunday, July 7, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सVande Bharat Metro: देशभर में दौड़ेगी अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेन, रेलमंत्री...

Vande Bharat Metro:

Vande Bharat Metro: अब देशभर में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। जिसका ऐलान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है। आपको बता दे यह ट्रेन 1950 और 1960 के बनी ट्रेनों को रिप्लेस करेगी। वंदे मेट्रो ट्रेन को बड़े स्तर पर तैयार किया जाएगा। दरअसल केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मिडिल क्लास और गरीबों को इन Vande Bharat Metro से सेवा प्राप्त होगी। इसका मतलब है कि गरीबों का ध्यान में रखते हुए ही इसका किराया तय किया जाएगा।

2023 में शुरू होगी देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन 

आपको बता दे पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिसंबर 2023 तक देश में पहली हाइड्रोजन ट्रेन शुरू हो जाएगी। रेलमंत्री ने आगे कहा कि 2004 से 2014 तक कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के तहत रेलवे प्रति दिन केवल 4 किमी की तुलना में प्रति दिन 12 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण कर रहा है।

रेलवे के लिए नई तकनीक 

आपको बता दे केंद्रीय मंत्री ने कहा नई तकनीकों को हासिल करने पर चर्चा करते हुए रेलवे ने एक नई स्टार्टअप पहल शुरू की है और स्टार्टअप आइडिया पसंद आने पर रेलवे की ओर से पैसा दिया जाएगा और उस तकनीक का रेलवे की ओर से उपयोग किया जाएगा।

 

ये भी पढ़े: ‘बेशर्म रंग’ गाने के विवाद के बीच कूदे KRK, दीपिका पर कसा ये तंज

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular