Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे सेमी हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत का प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर दिया है। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन के नाम से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मशूहर है। इसे लेकर रेलवे मंत्रालय ने कहा कि तय समय पर निर्धारित 75 वंदेभारत ट्रेन रेलवे ट्रैक पर उतारी जा सकें। आपको बता दे मंत्रालय को अगस्त 2023 तक कुल 69 वंदे भारत ट्रेन और तैयार करनी है।
बता दे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय रेलवे में प्रति माह 1 से 2 ट्रेनों का प्रोडक्शन किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के कारण अगस्त 2023 तक वंदेभारत ट्रेनों की संख्या 75 करने का टारगेट बनाया गया है।
आपको बता दे वंदे भारत एक्सप्रेस देश के 5 रूटों पर चल रही है। पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलेगी, दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और पांचवीं चेन्नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत है। छठवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी चल रही है।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। सभी वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकुलित हैं और उनमें स्वचालित दरवाजे हैं। इस ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक रोटेट किया जा सकता है। ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम टॉयलेट हैं। वहीं ट्रेन के एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों के लिए 360 डिग्री तक घूमने वाली कुर्सियां लगी हुई है। यह ट्रेन सुरक्षा कवच से लैस है। सफर के दौरान यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करें, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। किसी भी आपात स्थिति में ट्रेन को एक बटन दबाकर रोका जा सकता है।
बता दे रेलवे मंत्रालय ने बताया कि स्लीपर कोच वाली ट्रेन भी जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे का प्लान है कि स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेन साल 2023 में अप्रैल के महीने पटरियों पर दौड़ने लगे। ऐसे में यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस की तरह काम करेगी, जिसमें यात्रियों को स्लीपर एसी कोच की सुविधा भी मिलेगी।
ये भी पढ़े: सेंसर बोर्ड के हत्थे चढ़ी शाहरुख की ‘पठान’, फिल्म में हुआ ये बदलाव