Vande Bharat Train: भारत के लोगो को आज छठी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है। बता दें कि पीएम मोदी ने आज छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है जो बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर का सफर तय करेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नागपुर से बिलासपुर और फिर बिलासपुर से नागपुर दोनों ओर से चलाया जाएगा। इस दौरान यह रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया रूका करेगी। यह मध्य भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।
बता दें कि यह ट्रेन भारत में सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन हैं, जो 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ेगी। इस ट्रेन के सभी कोच AC हैं और ऑटोमेटिक गेट हैं इतना ही नहीं इस ट्रेन में विमानों जैसी कई सुविधाएं भी दी गई है।
नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से सुबह 6.45 बजे रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी और वापसी में यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे नागपुर से रवाना होकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर के लिए जाएगी। आपको बता दें कि यह ट्रेन केवल शनिवार को छोड़कर बाकी सभी दिनों के लिए चलाई जाएगी।