Vehicle Scrappage Policy: केंद्र सरकार ने 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ी के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के चलते सरकारी कर्मचारी अब से 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बता दें कि सरकार ने यह फैसला देश में प्रदूषण को कम करने के लिए और पैसेंजर सेफ्टी और फ्यूल एफिशिएंसी को सही करने के लिए लिया है।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक ड्राफ्ट तैयार कर सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि 1 अप्रैल 2022 के बाद से किसी भी 15 साल पुरानी गाड़ियों को रिन्यू नहीं किया जाएगा। इसमें सभी तरह की सरकारी गाड़ियां जैसे केंद्र सरकार, राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश, PSUs और म्युनिसिपल बोर्ड आदि की गाड़ियां शामिल थी।
बता दें कि देश में प्रदूषण के लेवल को कम करने और लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में ‘वॉलंटरी व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी’ लाने की घोषणा की थी। इसके जरिए सरकार ने यह प्लान बनाया था कि अब कोई भी सरकारी विभाग 15 साल से पुरानी गाड़ी यूज नहीं करेगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज इस भाव बिक रहा अंडा, जानें नोएडा समेत बाकी शहरों में क्या हैं दाम