इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Voda-Idea To Raise Rs 4,500 Crore : वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल ने करीब 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 338.3 करोड़ रुपये के शेयर तीन प्रवर्तक समूह की इकाई जैसे यूरो पैसेफिक सिक्योरिटीज, प्राइम मेटल्स और ओरियाना इनवेस्टमेंट्स को आवंटित करने की अपनी मंजूरी दे दी है। ये शेयर 13.30 रुपये प्रति शेयर के भाव से इन इकाइयों को आवंटित किए जाएंगे। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि दूरसंचार कंपनी ने इस महीने की शुरूआत में 14,500 करोड़ रुपये का कोष जुटाने का ऐलान किया था। इस राशि में से 4,500 करोड़ रुपये प्रवर्तक डालेंगे। वहीं बाकी के रुपये कंपनी के शेयरधारकों ने 26 मार्च, 2022 को आयोजित एक असाधारण आम बैठक में पारित एक विशेष प्रस्ताव के जरिये शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी। अब शेष राशि शेयर के माध्यम से प्रवर्तक समूह कंपनियों से हासिल किए जाएंगे। (Voda-Idea To Raise Rs 4,500 Crore)
Also Read : ESG Program Ready : आईजी इंटरनेशनल ने पीडब्ल्यूसी की सहायता से ईएसजी कार्यक्रम तैयार
Also Read : Neobanking Roadmap : नियोबैंकिंग रोडमैप की दिशा में पहला कदम : राहुल राज
Also Read : I-Stem Mobile App : अब दिव्यांग प्रोफेशनल्स के लिए आया आई-स्टेम मोबाइल ऐप