Saturday, July 6, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सनेशनल अवॉर्ड के साथ फिल्म स्टार्स को क्या-क्या मिलता है? आओ बता...

India News (इंडिया न्यूज़) : देश के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड की विनर्स लिस्ट में शामिल होना फिल्म जगत से जुड़े हर कलाकार का सपना होता है। बता दें, इस साल कई फ़िल्मी सितारों का ये ख्वाब साकार हुआ। जब 24 अगस्त 2023 को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विनर लिस्ट की घोषणा की गई। वहीँ, मंगलवार यानी 17 अक्टूबर 2023 को दिल्ली में आयोजित 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तो आइये जानते हैं इस अवॉर्ड सेरेमनी में विजेताओं को क्या-क्या मिलता है, सबकुछ जानिए इधर।

दो कैटेगरी में दिए जाते हैं नेशनल अवॉर्ड

बता दें, नेशनल फिल्म अवॉर्ड के विजेताओं को दो कैटेगरी में रखा जाता है। इसके हिसाब से उन्हें प्राइज मनी और खिताब प्रदान किया जाता है। ये दो कैटेगरी हैं- पहला स्वर्ण कमल और दूसरा रजत कमल। मालूम हो, स्वर्ण कमल विजेता को ज्यादा प्राइज मनी मिलती है, जबकि रजत कमल विजेता को कम। जानें, किसको कितनी कैश प्राइज मनी दी जाती है।

स्वर्ण कमल विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी

बेस्ट फीचर फिल्म- 2.5 लाख रुपये
इंदिरा गांधी अवॉर्ड- 1 लाख 25 हजार रुपये
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म- 1.5 लाख रुपये
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- 10 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल

रजत कमल विजेता को मिलने वाली प्राइज मनी

नरगिस दत्त अवॉर्ड- 1.5 लाख रुपये
सामाजिक मुद्दों पर बनी बेस्ट फिल्म- 1.5 लाख रुपये
बेस्ट असमिया फिल्म- 1.5 लाख रुपये
बेस्ट फिल्म- 1 लाख रुपये
बेस्ट एक्टर- 50 हजार रुपये
बेस्ट एक्ट्रेस- 50 हजार रुपय
गैर फीचर फिल्म- 50 हजार से 75 हजार रुपये

also read ; दिल्ली : Rape Case में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को सेशन कोर्ट से मिली राहत

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular