इंडिया न्यूज, WhatsApp banned accounts in India: साल के मार्च माह में WhatsApp ने 4,715,906 से अधिक भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया। इनमें से लगभग 16 लाख से अधिक अकाउंट को यूजर्स से मिली शिकायत की वजह से बैन किया गया है। बता दें, मार्च में वॉट्सऐप ने पिछले महीने के मुकाबले अधिक अकाउंट बैन किए।
व्हाट्सएप ने फरवरी में 45 लाख से अधिक अकाउंट्स, जनवरी में 29 लाक अकाउंट्स, दिसंबर में 36 लाख अकाउंट्स और नवंबर में 37 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया।
व्हाट्सएप ने जानकारी दी कि उसने 1 मार्च से 31 मार्च, 2023 के बीच नव-गठित शिकायत अपीलीय समिति से प्राप्त सभी तीन आदेशों का अनुपालन करते हुए कार्रवाई की है।
केंद्र सरकार के नई आईटी पॉलिसी के मुताबिक 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल प्लेटफार्म को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करना जरूरी है। जिसमें प्राप्त शिकायतों और की गई कार्रवाई की जानकारी उपलब्ध करानी होती है।
गौरतलब है कि बीते साल केंद्र सरकार ने नई आईटी पॉलिसी के तहत Grievance Appellate Committee (GAC) शुरू किया है, जो यूजर्स को एक नए पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फैसलों के खिलाफ अपील करने की अनुमति देता है।