इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
World Consumer Rights Day : पंजाब नेशनल बैंक में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया सशकरपुर-लक्ष्मी नगर शाखा में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व उपमहाप्रबंधक रोहित ग्रोवर ने बताया कि सभी नागरिकों को बचत की आदत डालनी चाहिए जिससे भविष्य मेंआवश्यकता पड़ने पर चुनौतियों का सामना कर सकें।
शाखा के मुख्य प्रबन्धक रोहित कुमार ने बताया कि बैंक की मोबाइल पीएनबी वन एप के द्वारा सभी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। बैंक के उपभोक्ता विजय शंकर चतुवेर्दी ने कहा कि कभी कभी सर्वर डाउन होने पर सेवाएं बाधित होती है और पासबुक अपडेट कराने में दिक्कत होती है ।
विशाल मलिक ने कहा कि आर टी जी एस पर चार्जिस नहीं लगने चाहिए । तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि यह शाखा प्रथम तल पर होने से बुजुर्गों को बहुत परेशानी होती है, लिफ्ट की सुविधा होनी चाहिए। अंत में शाखा प्रबन्धक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए कटिबद्ध हैं।
Also Read : Registration Of Old Vehicles Will Increase By 8 Times : पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के रिन्यूhttps://indianewsdelhi.com/delhi/registration-of-old-vehicles-will-increase-by-8-times/ का चार्ज दिल्ली को छोड़ अन्य राज्यों में बढ़ जाएगा 8 गुना
Also Read : Speeding Car Hit The Auto,Four Peoplehttps://indianewsdelhi.com/delhi/speeding-car-hit-the-autofour-people-injured/ Injured तेज रफ्तार कार ने आटो को मारी टक्कर,चार लोग घायल