Wednesday, July 3, 2024
Homeबिजनेस/एजुकेशन/जॉब्सWPI Data: दिसंबर में महंगाई हुई कम, थोक महंगाई दर घटकर हुई...

WPI Data: भारत में अब लोगों को महंगाई दर के मोर्चे पर राहत मिलती नजर आ रही है। थोक महंगाई दर के आंकड़ों के रूप में भी ये बात अब साफ हो गई है। बता दें कि दिसंबर 2022 में देश की थोक महंगाई दर में गिरावट देखी गई है। ये 4.95 फीसदी पर आ गई है। ऐसे में थोक महंगाई दर के 5 फीसदी से नीचे आने का आंकड़ा राहत देने वाला है। दिसंबर के महीने में थोक महंगाई दर 4.95 फीसदी पर आ गई है और इससे पिछले महीने यानी नवंबर में ये 5.85 फीसदी पर रही थी। इसकी वजह खाद्य महंगाई दर में कमी आना है।

खाद्य महंगाई में भी आई गिरावट

बता दें कि दिसंबर में थोक महंगाई दर के तहत खाद्य महंगाई दर में भी गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर के महीने में खाद्य महंगाई दर घटकर 0.65 फीसदी हो गई जो नवंबर 2022 में 2.17 फीसदी पर थी।

खुदरा महंगाई दर में भी दर्ज हुई कमी

दिसंबर के महीने में खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर घटकर एक साल के निचले लेवल 5.72 फीसदी पर पहुंच गई। ये नवंबर में 5.88 फीसदी रही थी। बता दें कि 2021 दिसंबर में खुदरा महंगाई दर 5.66 फीसदी थी।

ये भी पढ़ें: सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, AAP ने शुरू किया LG निवास की ओर मार्च

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular