Zomato CEO: हर किसी के लिए साल का आखिरी दिन बहुत बिजी होता है। लोग अपने अधूरे काम को खत्म कर के नए साल की तैयारी में जुटते हैं। इन सबके बीच अगर किसी कंपनी के CEO को खुद ही काम पर लगना पड़े तो क्या होगा? आपको बता दे कुछ ऐसा ही हुआ जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल के साथ, जिन्होंने कुछ ऑर्डर को डिलीवर करने के लिए खुद ही ऑफिस के काम से ब्रेक लेकर निकल आए।
आपको बता दे जोमैटो के सीईओ ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- अभी मैं कुछ ऑर्डर डिलीवर करने जा रहा हूं। करीब 1 घंटे में वापस लौट आऊंगा। इसके साथ ही, उन्होंने अपने ट्विटर का बायो बदलते हुए खुद को जोमैटो और Blinkit में डिलीवरी बॉय भी बताया।
Been a mad rush at the office since the morning. Entire team's been surviving on glucose and caffeine since the early hours. https://t.co/nFt4svQSQS pic.twitter.com/sBgFASRhEV
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 31, 2022
आपको बता दे डीलिवरी का अपडेट देते हुए सीईओ दीपिंदर गोयल ने कुछ देर बाद ट्विटर पर लिखा- मेरी पहली डिलीवरी मुझे जोमैटो के ऑफिस वापस ले आई। अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें दीपिंदर जोमैटो डिलीवरी बॉय वाले ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे थे।
My first delivery brought me back to the zomato office. Lolwut! https://t.co/zdt32ozWqJ pic.twitter.com/g5Dr8SzVJP
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) December 31, 2022
ये भी पढ़े: अब रोज होगी एम्स में ओपन मीटिंग, अपनी बात को दिन के आधार पर रखेंगे डॉक्टर