Zomato News: देश की सबसे प्रसिद्ध फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्युलेटरी फाइलिंग में इस बात की सूचना दी। बता दें (Co-Founder) मोहित गुप्ता बीते साढ़े चार सालों से कंपनी के साथ जुड़े हुए थे।
बता दें मोहित गुप्ता ने 2018 में Zomato को ज्वाइन किया था और 2021 में उन्हें कंपनी के को-फाउंडर के तौर पर प्रोमोट किया गया था। जोमैटो को ज्वाइन करने से पहले मोहित गुप्ता ट्रैवल पोर्टल Makemytrip के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) थे।
मोहित ने अपने फेयरवेल नोट में कहा कि साढ़े चार साल पहले मैंनें दीपेंद्र गोयल के साथ बेस्ट फूडटेक कंपनी बनाने के लिए कंपनी ज्वाइन किया। मैं ये कह सकता हूं कि महामारी और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद भी कंपनी बड़ा मुनाफा कमाने में कामयाब रही। वहीं दीपेंद्र गोयल ने मोहित की तारीफ करते हुए लिखा कि आपने यहां शानदार काम किया है और कंपनी को नई उंचाई के साथ मुनाफा बनाने तक पहुंचाया है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें मोहित गुप्ता की कमी खलेगी।
ये भी पढ़ें: क्रूड ऑयल में गिरावट के बाद सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें ताजा भाव