होम / Delhi Crime: दिल्ली के केस का जामताड़ा में हुआ खुलासा, फर्जी विज्ञापन के नाम पर होती थी ठगी, जानें मामला

Delhi Crime: दिल्ली के केस का जामताड़ा में हुआ खुलासा, फर्जी विज्ञापन के नाम पर होती थी ठगी, जानें मामला

• LAST UPDATED : April 29, 2024

India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: दक्षिण पश्चिम जिले की साइबर थाना ने झारखंड के जामताड़ा से एक धोखाधड़ी के चालाक अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रियाज अंसारी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी से छह मोबाइल फोन, सिम कार्ड, और विभिन्न बैंक से संबंधित दस्तावेज़ जमा किए हैं। हम आपको बता दें कि आरोपी के खिलाफ गृह मंत्रालय के पोर्टल पर एक दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज हैं। वर्तमान में पुलिस आरोपी के साथ पूछताछ कर रही है।

Delhi Crime: कैसे किया था फ्रॉड

दिल्ली में डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार, जेएनयू के प्रोफेसर उदयनाथ साहू ने 21 अक्टूबर 2023 को पुलिस को शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया था कि आरोपी ने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर फोन किया था, और उसके बाद उन्हें एनीडेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा। उन्होंने ऐसा किया, और फिर आरोपी ने उन्हें एक फिशिंग लिंक पर ले जाने के लिए कहा। इस लिंक पर जानकारी देने के बाद, आरोपी ने पीड़ित के बैंक अकाउंट से 7,32,510 रुपये निकाल लिए। पुलिस ने जांच कर उसके बाद केस दर्ज किया।

शुरुआती जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ठगी की रकम चार अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने सभी अकाउंटों की जानकारी निकाली। साथ ही साथ गूगल पर मौजूद नंबर की तकनीकी जाँच की गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि जामताड़ा से यह वारदात को अंजाम दिया गया था। पता लगने के बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर आरोपी को जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने बताई ये बात

पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मिलकर ठगी करता था। दोनों भाई मिलकर गूगल पर फर्जी विज्ञापन देकर मदद करने के बहाने लोगों से ठगी करते थे। जांच में सामने आया है कि दोनों भाईयों ने देश के कई राज्यों में लोगों से ठगी की है। पुलिस के पहुंचने की खबर मिलने के बाद से ही मुख्तार फरार है। फिलहाल पुलिस मुख्तार की तलाश कर रही है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox