Saturday, July 6, 2024
HomeCrimeDelhi Wall Collapsed; दिल्ली के ओखला में धराशायी हुआ निर्माणाधीन इमारत की...

India News, (इंडिया न्यूज़),Accident News, Delhi News: राजधानी दिल्ली में दिल को आहत कर देने वाली दुर्घटना देखने को मिली। ओखला इलाके में निर्माणाधीन एक इमारत की बेसमेंट की दीवार धराशायी हो गयी। जिसमें कई लोग मलबे में दब गए। इस हादसे को देखने और सुनने ही कई लोगों को आहत हुआ। आपको बात दें, हादसे के पहले 13 लोग इमारत में मौजूद थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कुछ घायलों का अस्पातल में इलाज जारी है। हादसे के तुरंत बाद आनन- फानन में फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ मौके पर पहुंची जो मलबे को हटाने का काम किया और दबे लोगों का रेस्क्यू किया ।

 

  •    13 लोग इमारत के अंदर थे मौजूद
  •     पहुंची मौके पर फायर ब्रिगेड

 

हादसे के बाद लोगों का लगा जमावड़ा

मिली जानकारी के अनुसार, बाहर लगी भीड़ के लोगों का कहना है कि उनके परिवार के लोग अंदर काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि उनके स्वजन महफ़ूज हैं या नहीं। बात दें, निर्माणाधीन इमारत के अंदर प्रवेश करने के लिए श्रमिक व उनके परिवार के लोग आक्रामक हो गए हैं।

 

Also Read; https://delhi.indianews.in/business/honda-launches-new-moto-scooter-in-the-market-now-dio-will-compete-with-yamaha/

 

 

 

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular