इंडिया न्यूज, गुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्राचार्या पूनम विश्नोई ने इसका श्रेय बच्चों की मेहनत और स्टाफ सदस्यों को दिया है। विद्यालय के 119 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण रहे।
विज्ञान संकाय में नीरा ने 92.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महेश ने 82.8 प्रतिशत, देवांश ने 79.8 प्रतिशत, कॉमर्स संकाय में सोनल ने 93 प्रतिशत, सोनिया ने 91.4 प्रतिशत, योगेश ने 82.8 प्रतिशत अंक हासिल किए। कला संकाय में विद्यालय में विधि प्रथम, मुस्कान द्वितीय, आशिका एवं मोनिका तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्या पूनम विश्नोई सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है। इसके लिए सरपंच, स्कूल स्टाफ, अभिभावक और स्वयं विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं।
Also Read : 9वीं व 11वीं वार्षिक टर्म-2 परीक्षा 11 अप्रैल से शुरु