इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
100 Electric Buses to Hit The Roads of Delhi : दिल्ली में प्रदूषण को काफी हद नियत्रिंत करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर 8 मार्च से 100 नई इलेक्ट्रिक बसें उतरेंगी । राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए सोमवार को बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर कहा कि इससे लोगों का सफर आसान होगा और पर्यावरण को भी फायदा मिलेगा। दरअसल, दिल्ली में 8 मार्च से सौ इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर उतारने का ऐलान किया था।
दिल्ली में कई वर्षाें से लगातार बसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है । दिल्ली के परिवहन मंत्री ने हरी झंड़ी दिखाकर वाहनों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई थी तो 2015-16 में दिल्ली में कुल बसों की संख्या (डीटीसी और क्लस्टर मिलाकर) 5659 थी। 2016-17 में कुल बसें बढ़कर 5826 हुईं। 2017-18 में 5732, 2018-19 में 5576, 2019-20 में 6048 बसें हो गईं। वहीं, 2020-21 में कुल बसें 6900 पर पहुंच चुकी हैं। यानी बसों की संख्या लगातार बढ़ी है।
सरकार का लक्ष्य मार्च 2023 तक कुल बसें 8242 करने का है। यानी दिल्ली का बसों का बेड़ा एक साल में पहली बार 8000 को पार करेगा। मंत्री ने कहा कि कोरोना काल को छोड़ दें तो बीते वर्षो में दिल्ली सरकार क्लस्टर सेवा की नई बसों को कई बार हरी झंडी दिखा चुकी है।
26 दिसंबर 2019 को राजघाट बस डिपो से 100 नई बसें चलाई गईं। इससे पहले 25 अक्टूबर 2019 को भी 104 नई बसों को द्वारका सेक्टर-22 डिपो से चलाया गया था। इसके बाद सात नवंबर 2019 को राजघाट डिपो से 100 बसों की शुरूआत की गई। नवंबर के अंत में भी राजघाट डिपो से ही 100 और बसे चली थीं। इन बसों से दिल्ली की सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में मदद मिल रही है।
100 Electric Buses to Hit The Roads of Delhi