India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi Weather Update: देश में कल यानी की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का त्योहार पूरे धूम धाम से मनाया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसको लेकर अनेक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लाल किले पर देश के PM नरेंद्र मोदी देश का राष्ट्रध्वज फहराएंगे। आपको बता दें कि इस बीच कई दिनों से हो रही अधिक बारिश आजादी के जश्न खराब कर सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही आने वाले 2 दिनो में बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनो से बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। जगह-जगह पानी भरने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है, लेकिन इससे उत्पन्न हुई समस्याओं से लोग परेशान हो रहे हैं। MCD ने बारिश से हुए जलभराव और अनेक समस्याओं से निपटने के लिए विशेष टीमों को लगाया हुआ है।
बुधवार को सुबह धीरे- धीरे हुई बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया था। दोपहर तक मौसम ऐसा ही बना रहा। मंगलवार को भी दिल्ली में बारिश रुक-रुक कर होती हुई। रुक -रुक कर हुई बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.6 डिग्री कम था।
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने 15 अगस्त यानी की कल के दिन दिल्ली में बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को कम बारिश के आसार है। साथ ही हल्की हवाएं भी चल सकती है। वहीं NCR का मौसम भी कुछ ऐसा ही रहेने की सम्भवाना है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी हो गई हैं। ऐसे में बरसात होने से भव्य कार्यक्रमों में परेशानियों का सामना हो सकता है।