India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Independence Day 2024 News: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल ने 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगा फहराने को लेकर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि आज CM आवास पर तिंरगा नहीं फहराया गया। इस बात का बहुत अफसोस है। यह एक तानाशाही एक चुने हुए CM को जेल में रख सकती है, लेकिन दिल से देश के प्रति प्रेम को कैसे रोक पाएगे।
आपको बता दें कि हरियाणा के हिसार में 12 अगस्त को 1 जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल हरियाणा के लाल हैं ।वह हिसार के बेटे हैं। किसी ने कभी सपने में भी नहीं सोया या ख्याल आया होगा कि हिसार का एक लड़का एक दिन देश की राजधानी दिल्ली का CM बन जाएगा । यह इत्तेफाक नहीं हो सकता । मुझको लगता है कि ऊपर वाला आपके बेटे से बहुत कुछ बड़ा करवाना चाहते हैं।
मंत्री आतिशी ने गुरुवार (15 अगस्त) को अपने ट्विटर पोस्ट पर कहा कि आज 15 अगस्त है। जब 1947 में इंडिया को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। सैंकड़ों स्वतंत्रता सैनानियों ने लाठियां खाईं। स्वतंत्रता सेनानीयों ने हमको आजादी दिलवाने के लिए जेल जाना पड़ा और अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा एक दिन ऐसा आएगा कि आजाद इंडिया में जनता के चुने हुए CM को झुठे मुकदमें में जाल में फंसा कर कई महीनों तक जेल में रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आइए, इस बार 15 अगस्त पर हम ये सकल्प लेते हैं कि आखिरी सांस तक तानाशाही से लड़ते रहेंगे।