India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi News: देश के PM नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अवसर पर (गुरुवार) 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से संबोधित किया। बता दें कि इस समारोह में केंद्रीय सरकार के मंत्री, लोकसभा में प्रतिपक्ष के कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। साथ ही इस समारोह में पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम को भी निमंत्रण दिया गया था।
समारोह के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सीट को लेकर बवाल मच गया। दरअसल,कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीछे की लाइन में बिठाया गया था, जिसपर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है।
सांसद विवेक तन्खा ने बताया कि “रक्षा मंत्रालय इतना खराब व्यवहार क्यों कर रहा है। राहुल गांधी को चौथी चौथी पक्ति में बैठाया गया है। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष का पद किसी भी केंद्रीय मंत्री से बड़ा होता है। लोकसभा में वह PM के बाद आते हैं। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी आप राष्ट्रीय समारोह को राजनीति करने की इजाजत कैसे दे सकते हैं। आपसे इस प्रकार की उम्मीद नहीं थी।
राहुल गांधी को चौथी लाइन में बैठाने पर रक्षा मंत्रालय ने अपनी सफाई भी दे दी है। रक्षा मंत्रालय ने सफाई में बताया कि आगे की पक्ति हॉकी खिलाड़ियों के लिए चयनित की गई थी, जिसकी वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीछे की लाइन में बैठना पड़ा। आपको बता दें कि राहुल गांधी के पीछे दो और पक्ति थी, जिसपर कुछ गेस्ट बैठे थे।
Delhi: युवक की चाकू गोदकर हत्या , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार