Monday, July 8, 2024
HomeDelhiदिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर आये 1367 नए मामले, कोरोना...

राजधानी दिल्ली में बीते पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1367 नए मामले सामने आयें हैं। इस संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत भी हुई है।

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

राजधानी दिल्ली में बीते पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1367 नए मामले सामने आयें हैं। इस संक्रमण के चलते एक मरीज की मौत भी हुई है। राहत की बात है कि 1042 मरीजों ने कोरोना को मात देकर पिछे छोड़ा है। नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण दर 4.5 फीसदी है। इससे पहले 13 फरवरी को 1426 मरीज मिले थे।

दिल्ली में सामने आए नए मामले

1367 new cases came in Delhi within last 24 hours

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली के बीते दिन में कोरोना के 30346 टेस्ट किए गए हैं। जिसमें होम आइसोलेशन में 3336 व अस्पतालों में 148 मरीज भर्ती हुए हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के भीतर आये 1367 नए मामले

अस्पताल आईसीयू में 43, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 48 व वेंटिलेटर पर एक मरीज उपचाराधीन हैं। बीते एक दिन के 24 घंटे में 57168 लोगों ने कोरोना से सुरक्षित होने के लिए टीके को अपनाया है। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 4832 व कंटेनमेंट जोन 919 हैं।

ये भी पढ़े : भलस्वा लैंडफिल की आग बुझाओ मिशन जारी, 3 से 4 दिन लगेंगे काबू करने में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular