इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
140 New Cases of Corona in Delhi After Holi : कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है । दो साल बीतने के बावजूद भी कोरोना संक्रमण के केस दिन भर दिन आ रहे है । होली के बाद दिल्ली में 140 नए केस कोरोना के सामने आए है । पिछले कई दिनों से कोरोना के केसों में लगातार कमी आ रही थी परंतु अचानक एक बार फिर इनकी संख्या में इजाफा होना शुरु हो गया है । दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 140 नए मामले सामने आए।
राहत की बात यह रही कि होली के दिन किसी भी मरीज की जान नहीं गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब भी संक्रमण दर 0.43 प्रतिशत बनी हुई है।
शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब कुल संक्रमितों की संख्या 18,63,633 हो चुकी है और अब तक कुल मौतों की संख्या 26,145 हो गई है। जारी डाटा के मुताबिक शुक्रवार को 32,444, सैंपल की जांच की गई थी जिसमें से 140 संक्रमित पाए गए।
जानकारी मिली है कि राजधानी के अस्पतालों में अभी भी 10,244 बेड्स उपलब्ध हैं जिनमें से 83 मरीज भर्ती हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी धीरे-धीरे गिर रही है, शुक्रवार को इसकी संख्या घटकर 3,238 हो गई।
140 New Cases of Corona in Delhi After Holi
READ MORE :Teenager Dies While Taking Selfie सेल्फी लेने के दौरान एक किशोर की मौत