इंडिया न्यूज, Gurugram news : जिला की चार अनाज मंडियों में 1 अप्रैल से अभी तक कुल 15608 मीट्रिक टन (एमटी) गेहूं की आवक हो चुकी है। इसमें से हैफेड ने 1755 एमटी व हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोशन 13853 एमटी गेहूं की खरीद की है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में 15 मई तक हैफेड द्वारा फरूखनगर मंडी में 815 मीट्रिक टन व खोड़ मंडी में 939 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।
हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोशन द्वारा फरूखनगर मंडी में 2484 मीट्रिक टन, सोहना मंडी में 1040 मीट्रिक टन व हेलीमंडी में 10328 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उपायुक्त ने बताया कि मंडियों से कुल खरीद में से 15545 मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है। डीसी श्री यादव ने बताया कि किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिल सके इसके लिए जिला की सभी चारों मंडियों में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद, बढ़े हुए समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष गेहूं की खरीद पर 40 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। पिछले वर्ष किसानों को खुले बाजार में सरसों का काफी अच्छा भाव मिलने के कारण इस वर्ष जिला में गेहूं का रकबा घटा है, ऐसे में किसानों को इस वर्ष खुले बाजार में गेहूं का भी अच्छा भाव मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के किसान गुरुग्राम व रेवाड़ी के खुले आढ़त बाजार में अपने गेहूं की फसल को करीब 2050 से लेकर 2100 रुपये प्रति क्विंटल तक बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…