होम / दिल्ली में 24 घंटों में 1527 नए COVID19 मामले

दिल्ली में 24 घंटों में 1527 नए COVID19 मामले

• LAST UPDATED : April 13, 2023

New COVID19 cases in Delhi in 24 hours:दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1527 नए COVID19 मामले, 909 ठीक हुए और 2 मौतें दर्ज की गईं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते बुधवार को 1149 नए मामले सामने आए थे। उसके पहले दिन मंगलवार को  25.98 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 980 नए COVID-19 मामले दर्ज किए।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले ने राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीज़ों की संख्या तीन हज़ार के पार पहुंच गई है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक कोरोना मामलों की संख्या 2017250 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 26546 है।

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले आने वाले दिनों में बढ़ने की आशंका है, क्योंकि शहर घनी आबादी वाला है। साथ ही उन्होंने ‘फ्लू’ जैसे लक्षणों वाले लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने को कहा था। उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार और इसका स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है.” भारद्वाज ने लोगों को आगाह किया कि आने वाले दिनों में शहर में कोविड के मामले बढ़ने की आशंका है. उन्होंने कहा, “दिल्ली घनी आबादी वाला शहर है. मामले बढ़ेंगे और बहुत से लोगों में बुखार और खांसी से फ्लू, इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण दिखेंगे, लेकिन वे ठीक हो जाएंगे.”

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox