इंडिया न्यूज, गुरुग्राम । जिले के गांव कासन, सहरावन, कुकडौला गांव की 1810 एकड़ जमीन के सैक्शन 4 और सैक्शन 6 के द्वारा भूमि अधिग्रहण को रद्द करने के लिए ग्रामीण अनिश्चितकालीन धरने पर हैं। मीन बचाओ किसान बचाओ संघर्ष कमेटी को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने धरना स्थल पर जाकर समर्थन दिय।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक किसानों के साथ खड़ी हुई है। कांग्रेस पार्टी द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून बनाया हुआ है जिसके तहत जब तक 70 प्रतिशत किसान जमीन देने के लिए सहमत न हो जाएं तब तक सरकार किसानों की जमीन को नहीं ले सकती फिर भी मौजूदा सरकार किसानों की जमीन सस्ते दामों पर हड़पना चाहती है।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि किसान अधिग्रहण का विरोध इसलिए कर रहे हैं कि सरकार ने पहले भी पड़ोस के गांव की जमीन का अधिग्रहण कर लिया और उनका मुआवजा 10 साल पहले तय होने की दर पर ही दे रहे है, जो किसानों ने लेने से मना कर दिया है जमीन पर किसानों का कब्जा है और वे कब्जा नहीं देंगे।
इनकी मांग है कि यहां पर जमीन के भाव ज्यादा हैं और उसी के हिसाब से दी जाए। उन्होंने कहा कि मानेसर में लोगों को कोई सुविधा नही मिल रही है। आज तक यहां पर पीने का पानी नहीं पंहुच पाया है, जबकि मैं जब सिंचाई मंत्री था तब नहर को सोहना तक पास करवा दिया था।
उन्होंने कहा जब भाजपा सरकार किसानों को कृषि के तीन काले कानून थोप रही थी। उस समय भी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी थी और किसानों की जीत भी हुई थी। भाजपा किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने किसानों से कहा कि उनकी जमीन के बारे में वे कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे कि किसानों की जमीन को इस तरह जबरदस्ती नही छीना जाए।