होम / 187 वर्ष पुराना सेंट जेम्स चर्च, जीर्णोद्धार के बाद जनता को हुआ समर्पित

187 वर्ष पुराना सेंट जेम्स चर्च, जीर्णोद्धार के बाद जनता को हुआ समर्पित

• LAST UPDATED : August 7, 2023

Inda News (इंडिया न्यूज़), राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: कश्मीरी गेट के पास स्थित सेंट जेम्स चर्च दिल्ली की सबसे पुरानी ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है, जिसे 187 वर्ष पुराने सेंट जेम्स चर्च (St. James Church) को एक बार फिर आमजन को समर्पित कर दिया गया है। जी हाँ, डीडीए के अधिकारियों तथा संरक्षकों द्वारा इसका जीर्णोद्धार किया गया इस चर्च को नए सिरे से तैयार किया गया जिसका लोकार्पण रविवार, 6 अगस्त को एलजी वीके सक्सेना ने  किया। जिसके बाद से चर्च को आम जन के लिए खोल दिया गया। लोकार्पण के दौरान एलजी ने जीर्णोद्धार और नवीकरण कार्य के लिए डीडीए के अधिकारियों तथा संरक्षकों की सराहना की।

जाने इतने पुराने चर्च का जीर्णोद्धार किसने करवाया

सेंट जेम्स चर्च को स्किनर्स चर्च के रूप में भी जाना जाता है। साथ ही भारत के ब्रिटिश वायसराय के आधिकारिक चर्च के रूप में जाना जाता रहा है। जीर्णोद्धार के बाद इसे फिर से समर्पित करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एलजी ने कहा कि राजधानी के इस ऐतिहासिक चर्च को जनता को फिर से समर्पित करते वह खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। साथ ही जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस इमारत का जीर्णोद्धार डीडीए ने इनटैक (भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर न्यास) के सहयोग से रिकार्ड समय में किया है। यह ऐतिहासिक इमारत हमारे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी की पूरी लड़ाई की गवाह रही है। डीडीए ने इस इमारत के जीर्णोद्धार का काम नवंबर 2022 में शुरू किया था। उपराज्यपाल ने कहा कि पूरे काम में इमारत के वास्तविक स्वरूप को बरकरार रखने पर ध्यान दिया गया।

Read More; DDA: अब, बैंक्वेट हाल का कमर्शियल बुकिंग करा सकेगें आम जन, जानिेए कैसे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox