इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
292 Corona Infected Patients Found in Delhi in Two Days : भारत में दो साल बाद अब आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है । लेकिन पिछले दो दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है । वहीं एक ओर दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के चलते अधिकांश अस्पतालों में अब कोविड वार्ड खाली होने लगे हैं।
वहीं दूसरी ओर बीते दो दिन में 290 से ज्यादा नए लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि दो मरीजों की अलग-अलग दिन में मौत हुई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन देरी से बुधवार का भी हेल्थ बुलेटिन जारी किया। इस दौरान विभाग ने जानकारी दी है कि बीते दो दिन में 292 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 337 रोगियों को छुट्टी भी दी गई।
बुधवार को 144 और बृहस्पतिवार को 148 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं और इस बीच एक-एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई। बहरहाल राजधानी में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1863493 हो चुकी है। दिल्ली में अब तक कोरोना का संक्रमण करीब 5.03 फीसदी रहा है।
जबकि रिकवरी दर 95 फीसदी से भी अधिक रही जिसके चलते अब तक दिल्ली में 1836738 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं दूसरी ओर राजधानी में कोरोना की मृत्युदर अब तक 1.40 फीसदी दर्ज की गई है जिसके चलते 26145 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी भी दिल्ली में 610 मरीज सक्रिय हैं जिनमें सर्वाधिक 428 रोगियों का उपचार उनके घरों में ही चल रहा है। अस्पतालों में भर्ती 91 में से 57 मरीजों की जांच रिपोर्ट के बारे में विभाग को जानकारी नहीं मिल पाई है। शेष 34 में से चार मरीजों की हालत सबसे ज्यादा नाजुक बनी हुई है। इन रोगियों को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। राजधानी में अभी भी 3262 घर कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। इसलिए यह सोचना कि कोरोना अब खत्म हो गया, पूरी तरह से गलत है। लोगों को सावधानी बरतने की बहुत आवश्यकता है।
जीटीबी अस्पताल के डॉ. महेश कुमार बताते हैं कि होली के बाद ही बीते दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। इस बार क्या होगा? इसके बारे में जानकारी नहीं है लेकिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। बीते वर्ष होली के कुछ दिन बाद ही देश में दूसरी लहर आई थी जिसने एक महीने तक चारों ओर तबाही का मंजर दिखाया था। इसलिए लोगों को अपनी और अपने पूरे परिवार की सुरक्षा करते हुए कोविड सतर्कता नियमों का पालन करना चाहिए
292 Corona Infected Patients Found in Delhi in Two Days
READ MORE :140 New Cases of Corona in Delhi After Holi होली के बाद दिल्ली में कोरोना के 140 नए केस