इंडिया न्यूज, Gurugram news। जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन एवं सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में शनिवार को सेक्टर-79, गोदरेज ऐरा और गोदरेज-101 सोसायटी में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में काफी लोगों ने रक्त दान किया। इस शिविर में 32 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
रेड क्रॉस सोसायटी के लेखाकार कुणाल मंगला ने शिविर में अपनी अहम भूमिका निभाई। लगातार लगाए जा रहे शिविरों में उनका अहम योगदान है। गोदरेज के कस्टमर रिलेशन मैनेजर वैभव सेठ की ओर से यह शिविर लगवाने में सहयोग किया गया। इस अवसर पर श्यामा राजपूत, कविता सरकार, लेक्चरर राजकुमार के अलावा फरीदाबाद व गुरुग्राम नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक की टीमें रक्त लेने पहुंची।
अधिक से अधिक रक्त दान के लिए लोगों को जागरुक करते हुए लेखाकार कुणाल मंगला ने कहा कि हमें इस कार्य के लिए आगे आना होगा। भविष्य में और भी शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में रक्त दान अधिक से अधिक होना चाहिए, तभी हम शिविरों को सार्थक कह सकते है।
Also Read : पांच मरीजों को किडनी व कैंसर उपचार के लिए दी जाएगी 3.97 लाख रुपये की वित्तीय सहायता