Dengue In Delhi:
नई दिल्ली: दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार उछाल जारी है। बीते एक हफ्ते की बात करें तो डेंगू के 321 मामले सामने आए हैँ। हालांकि ये मामले इससे पहले हफ्ते में आए मामलों से कम हैं। लेकिन इस हफ्ते के मामले मिलाकर दिल्ली में कुल डेंगू के मरीजों की संख्या 1,258 हो गई है। वहीं डेंगू के सबसे अधिक मामले दक्षिणी जोन से सामने आए हैं। यहां पर पिछले 15 दिन में डेंगू के 74 मामले आए हैं। इस दौरान ही दिल्ली में बीते एक हफ्ते में मलेरिया और चिकनगुनिया के भी क्रमश: 28 और 5 मामले दर्ज हुए हैं।
लगातार दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं ओपीडी में तेज बुखार व बदन दर्द से ग्रस्त मरीजों की लंबी कतार है। लेकिन MCD की रिपोर्ट के आधारा पर देखा जाए तो 28 सितम्बर से पांच अक्तूबर के बीच दर्ज डेंगू के ये मामले उन मरीजों की भीड़ की अपेक्षा बेहद कम है। हालांकि रिपोर्ट से यह साफ जाहिर है कि डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है।
दिल्ली के दक्षिणी जोन की बात की जाए तो यहां पर इस हफ्ते भी सर्वाधिक 28 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं। यहां इससे पहले के हफ्ते में भी सर्वाधिक 46 डेंगू के मामले आए थे। वहीं नजफगढ़ व पश्चिमी जोन में 27-27 मामले दर्ज किए गए हैं। करोल बाग जोन से भी 26 नए मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले आरोपी मामा-भांजे गिरफ्तार, मौके से 145 पेटी पटाखे बरामद