होम / सराय रोहिल्ला में फिल्मी अंदाज में 34 लाख की लूट

सराय रोहिल्ला में फिल्मी अंदाज में 34 लाख की लूट

• LAST UPDATED : June 24, 2022

इंडिया न्यूज, New delhi news : उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में दो अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 34 लाख से अधिक रुपये लूट लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सराय रोहिल्ला फ्लाईओवर पर बृहस्पतिवार को हुई घटना के बारे में रात 12 बजकर 50 मिनट पर सूचना मिली। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस के अनुसार विकी गुप्ता अपने नियोक्ता विजय राठौड़ की 34.17 लाख रुपये की नकदी अपनी दुकान से सब्जी मंडी ले जा रहा था।

रात साढ़े नौ बजे दिया वारदात को अंजाम

डीसीपी ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह फ्लाईओवर पर पहुंचा तो दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों ने उसे रोका और नकदी लूट ली। पुलिस ने बताया कि सराय रोहिल्ला थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 392 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि बीते मार्च महीने में भी दिल्ली में लूट की बड़ी वारदात सामने आई थी।

तब दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में करीब 2 करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। यह पूरी वारदात दुधिया रोशनी में हुई और सीसीटीवी कैमेर में भी कैद हो गई थी। मंगलवार की रात रोहिणी सेक्टर 22 निवासी नरेंद्र कुमार अग्रवाल की कार पर बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोला और जाल बिछाकर 2 करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए थे।

बदमाश डिक्की में रखे रुपयों से भरे 3 बैगों को लेकर हो गए फरार

दरअसल, रोहिणी सेक्टर 22 निवासी नरेंद्र कुमार अग्रवाल कार में सवार होकर सेक्टर 24 में रहने वाले अपने भतीजे करन अग्रवाल के घर जा रहे थे। कार उनका ड्राइवर धर्मेंद्र चला रहा था। कार जैसे ही सेक्टर 24 पहुंची, एक स्कूटी पर सवार शख्स ने उनकी कार को रुकवाया और बातों में उलझाने लगा। इसके बाद पीछे से कुछ और बदमाश आए और ड्राइवर के साइड की खिड़की का कांच तोड़ कार की चाबी छीनी और डिक्की खोल ली।. इसके बाद ये बदमाश डिक्की में रखे रुपयों से भरे 3 बैगों को लेकर फरार हो गए थे।

Also Read : लूट व डकैती को अंजाम देने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox