Thursday, July 4, 2024
HomeBreaking Newsराज्यसभा से 45 विपक्षी सांसद सस्पेंड, कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप

राज्यसभा से 45 विपक्षी सांसद सस्पेंड, कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप

India News(इंडिया न्यूज़),Opposition MPs Suspended: सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने के आरोप में 45 विपक्षी सांसदों को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है। बता दें, इससे पहले हंगामा करने के आरोप में लोकसभा से 33 सांसदों का निलंबन हुआ।

इन सांसदों को किया गया निलंबित

राज्यसभा से निलंबित किए गए सांसद में जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, प्रमोद तिवारी, रामनाथ ठाकुर, मनोज झा, रामगोपाल यादव,महुआ माजी, शांतनु सेन और जावेद अली खान का भी नाम शामिल है। इससे पहले 33 विपक्षी सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया। जिसमें से 30 सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए और तीन अन्य सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया है।

लोकसभा से भी निलंबित 

लोकसभा से निलंबित किए गए लोगों में अधीर रंजन चौधरी – INC, टी सुमथी – DMK, कानी के. नवस – IUML, कलानिधि वीरास्वामी – DMK, एन के प्रेमचंद्रन – RSP, सौगत रे – TMC, राजमोहन उन्नीथन – INC, सु थिरुनावुक्करसर – INC समेत कई अन्य सांसद का नाम शामिल है।

 

ALSO READ : लोकसभा से 30 से अधिक विपक्षी सांसदों का निलंबन, कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular