इंडिया न्यूज, Gurugram news । प्रदेश में परंपरागत खेती के जोखिमों को कम करने व फसल विविधिकरण के तहत खेती कर रहे किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से बागवानी विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के बाग लगाने के लिए किसानों को अनुदान राशि दी जा रही है।
अनुदान योजना के तहत जिला में नींबू, वर्गीय फल व अमरूद का बाग लगाने वाले किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान राशि दी जा रही है। इनके जुलाई व अगस्त माह में बाग लगाए जाते हैं। ऐसे में सभी किसान सरकारी नर्सरी, बागवानी विश्वविद्यालय एवं एनएचबी द्वारा एक्रीडेटेड नर्सरी से ही पौधे लेना सुनिश्चित करें। एनएचबी एक्रीडेटेड नर्सरी की सूची कृषि विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अनुदान योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत होना आवश्यक है।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि बागवानी स्कीम का लाभ लेने के इच्छुक किसान हॉर्टनेट पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए बागवानी विभाग के ब्लाक कार्यालय पर उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
Also Read : धान की जगह अन्य फसल बोयें किसान, 7 हजार रुपये प्रति एकड़ देगी सरकार