होम / जहांगीरपुरी मामले में अबतक 50 संदिग्धों की पहचान

जहांगीरपुरी मामले में अबतक 50 संदिग्धों की पहचान

• LAST UPDATED : April 29, 2022
आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। 50 Suspects Identified so far in Jahangirpuri Case जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम ने 300 फुटेज के जरिये अबतक 50 संदिग्धों की पहचान की है। इसमें कुछ इलाके में लगे सीसीटीवी में हिंसा के दौरान दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ मौके पर मौजूद लोगों की ओर से मोबाइल से बनाए गए फुटेज में दिखाई दे रहे हैं। लोगों से जानकारी जुटाने और इनके मोबाइल लोकेशन की जांच पर भी संदिग्धों के इलाके में होने के सबूत मिले हैं। पुलिस इनकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

संदिग्धों में 20 के मोबाइल फोन घटना के बाद से बंद

इन संदिग्धों में से करीब 20 के मोबाइल फोन घटना के बाद से बंद आ रहे हैं। ये अपने-अपने घरों से फरार भी हैं। इनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करने पर भी इनका सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं, अबतक की तफ्तीश के आधार पर पुलिस ने 30 ऐसे संदिग्ध नंबरों की भी पहचान की है, जिससे घटना के कई राज खुल सकते हैं। ये नंबर अबतक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नेटवर्क से ही जुड़े बताए जा रहे हैं। इसमें भी खासतौर पर तीन मुख्य आरोपियों के नेटवर्क से जुड़े बताए गए हैं।

क्राइम ब्रांच ताबड़तोड़ कर रही छापेमारी 

क्राइम ब्रांच अबतक इन संदिग्धों के खिलाफ सुराग एकत्र करने के लिए दिल्ली, यूपी, हरियाणा से लेकर पश्चिम बंगाल तक करीब 30 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। दरअसल, जांच के दौरान यह पता चला है कि शोभा यात्रा पर पथराव शुरू हुआ और हिंसा की घटनाएं हुईं तो उस समय मौके पर ये संदिग्ध मौजूद थे।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox