होम / ईद की ड्यूटी से गायब 60 पुलिसकर्मी निलंबित

ईद की ड्यूटी से गायब 60 पुलिसकर्मी निलंबित

• LAST UPDATED : May 4, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

सदर बाजार इलाके में ईद के मद्देनजर तैनात किए गए 60 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से गायब होने के कारण निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक निलंबित सभी पुलिसकर्मी तीसरी बटालियन में तैनात हैं। इस बाबत पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है। जहांगीरपुरी इलाके में कुछ दिनों पहले हुई हिंसक घटना और तनाव के बाद दिल्ली पुलिस संवेदनशील जगहों पर काफी सावधानी बरत रही है।

संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में तैनात किए गए थे पुलिस बल

60 Policemen Suspended

ईद को लेकर इलाके में शांति बहाल रहे इसके लिए मंगलवार को दिल्ली के सभी संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। उत्तरी जिला के सदर बाजार थाना इलाके में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। सूत्रों का कहना है कि यहां तैनात पुलिसबल ड्यूटी के दौरान बिना बताए गायब हो गए। इस बात की जानकारी मिलने के बाद आला पुलिस अधिकारी ने लापरवाही बरतने वाले 60 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

थाना पुलिस के अलावा बटालियन किया गया था तैनात

60 Policemen Suspended

ईद के दौरान दिल्ली के तमाम इलाकों में थाना पुलिस के अलावा बटालियन की तैनाती की गई थी। सदर बाजार थाना इलाके काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। इसलिए यहां पर तीसरी बटालियन की पुलिस टीम को तैनात किया गया था। सुबह करीब 9.15 बजे के आसपास जब पुलिस अधिकारी तैनाती स्थल पर पहुंचे तो सभी पुलिसकर्मी अपने स्थान से गायब मिले। पता चला कि सभी बिना बताए ही ड्यूटी से गायब हैं।

Also Read : नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एलजी को पत्र लिखकर की धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox