इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
7 People Died Due to Fire : दिल्ली के गोकलपुरी थाना क्षेत्र के गांव में गोकलपुर में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है । जानकारी के अनुसार गोकलपुरी में देर रात लगभग 1 बजे झोपड़ियों में आग लग गई । जिसकी वजह से 60 के लगभग झोपड़ियां जलकर राख हो गई और 7 लोगों की मौत हो गई । लोग आग से इस प्रकार जल गए थे कि परिजनों को उनकी पहचान नहीं हो रही थी । जिसके लिए बाद में शवों को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है । वहीं पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है ।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि गोकलपुरी थाना क्षेत्र में रात लगभग एक बजे आग लगने की सूचना मिली। तत्काल टीम को मौके पर बचाव उपकरणों के साथ भेजा गया। उन्होंने बताया कि हमने अग्निशमन विभाग से भी संपर्क किया, जिसने त्वरित कार्रवाई की। हम तड़के चार बजे तक आग बुझा सके तबतक सात लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी। आग लगने से 60 झोपड़ियां जल गईं।
दिल्ली के सीएम ने ट्वीट माध्यम से बताया कि सुबह सुबह ये दु:खद समाचार सुनने को मिला हमे सभी के लिए सांत्वना देते है । वहीं मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा।
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे गोकलपुरी क्षेत्र के गोकलपुर गांव में झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर 13 गाड़ियां भेजी गईं। आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई ।
7 People Died Due to Fire