होम / जीयू के 9 छात्रों ने की ग्रेजुएट फामेर्सी एप्टिटूड टेस्ट की परीक्षा पास

जीयू के 9 छात्रों ने की ग्रेजुएट फामेर्सी एप्टिटूड टेस्ट की परीक्षा पास

• LAST UPDATED : May 24, 2022

इंडिया न्यूज, गुरुग्राम Gurugram University news। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के फामेर्सी विभाग के पहले बैच के अंतिम वर्ष (2018-2022) के 9 छात्रों ने ग्रेजुएट फामेर्सी एप्टिटूड टेस्ट पास किया है। सभी छात्रों ने ग्रेजुएट फामेर्सी एप्टिटूड टेस्ट पास कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।

आॅल इंडिया परीक्षा में 145वी रैंक अभिनव ने की हासिल

विवि के फामेर्सी विभाग के 9 छात्र अभिनव, तनीषा, प्रज्ञा, जतिन, भगीरथ, आशीष, गगन, शीतल, अंकित ने टेस्ट पास किया। फामेर्सी विभाग के छात्र अभिनव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आॅल इंडिया परीक्षा में 145वी रैंक हासिल की। विवि के फामेर्सी विभाग के प्रवक्ता ने बताया की ग्रेजुएट फामेर्सी एप्टीट्यूड टेस्ट एम. फार्मा प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्र एक अच्छे शिक्षण संस्थान के एम. फार्मा प्रोग्राम में प्रवेश ले सकता है। विवि के प्रवक्ता ने बताया कि 2018 तक टेस्ट अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा आयोजित किया गया था। वर्ष 2019 से एनटीए इस टेस्ट का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा संस्थानों को परास्नातक (एम.फार्मा) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए उपयुक्त फामेर्सी स्नातकों का चयन करने की सुविधा प्रदान करती है।

Also read : दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, बीते 24 घंटो में दर्ज हुए 1324 नए मामले

ये भी पढ़े : दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत, केजरीवाल सरकार द्वारा हरियाणा से माँगा जा रहा है पानी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox