इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
9th And 11th Annual Term-2 Exam Will Start From 11th April : दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड के अनुसार 9वीं व 11वीं की वार्षिक टर्म-2 की परीक्षा 11 अप्रैल से शुरु हो रही है । शिक्षा बोर्ड ने नोटिस भी जारी कर दिया है । नौवीं कक्षा की परीक्षा की शुरूआत सोशल साइंस और 11वीं की परीक्षाएं फिजिक्स और भूगोल के पेपर के साथ होंगी।
सुबह की पाली की परीक्षा की समयावधि सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक की है। जबकि सांध्यकालीन परीक्षा की दोपहर दो से शाम चार बजे तक चलेगी। शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा तिथियों की घोषणा के साथ-साथ दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। नौवीं की परीक्षा 22 अप्रैल को और ग्यारहवीं की परीक्षाएं 25 अप्रैल को समाप्त होंगी।
पेपर करने के लिए 120 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। प्रश्न पत्र में केस आधारित, लघु व दीर्घ प्रश्न होंगे। प्रश्न पत्र हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू माध्यम में उपलब्ध होंगे।
9th And 11th Annual Term-2 Exam Will Start From 11th April