इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।
A Married Woman Died in Suspicious Circumstances After 11 Months of Marriage : शादी के 11 महीने बाद ही एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया । परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है । दिल्ली के मंडावली इलाके में होली के दिन एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों को सूचना मिली तो वह अस्पताल पहुंचे। वहां पहुंचने पर उसकी मौत का पता चला। मृतका की शिनाख्त निशा (24) के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि निशा ही हत्या की गई। उसके गले पर चोट के निशान मिले हैं।
वहीं ससुराल वाले निशा की मौत को स्वाभाविक बता रहे हैं। उनका कहना है कि किसी दवा के सेवन की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस के अलावा क्षेत्रीय एसडीएम मामले की छानबीन कर रहे हैं। मंडावली थाने के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक निशा अपने परिवार के साथ गली नंबर-4, मंडावली में रहती थी। इसके परिवार में पति रंजन व अन्य सदस्य हैं। रंजन एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। दो मई 2021 को निशा और रंजन की शादी हुई थी। निशा का मायका किराड़ी इलाके में रहता है। निशा के पिता किशन देव झा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा था।
छोटी-छोटी बातों पर बेटी की पिटाई लगाकर उसे घर से निकाल दिया जाता था। शुक्रवार शाम को होली के दिन निशा की वीडियो कॉल परिवार के पास आई थी। वह बुरी तरह डरी हुई थी। इस बीच देर रात को परिवार के मोबाइल पर कॉल आया। परिवार को बताया गया कि निशा की तबीयत बिगड़ गई है।
वह उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। परिवार तुरंत अस्पताल पहुंचा तो निशा की मौत का पता चला। ससुराल पक्ष का कहना है कि निशा को बीपी की शिकायत थी। वह उसकी दवा खाती थी। इसकी वजह से ही उसकी मौत हुई है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर मामले की छानबीन कर रही है। एसडीएम भी मामले की जांच कर रहे हैं।
A Married Woman Died in Suspicious Circumstances After 11 Months of Marriage