India News: शनिवार को फोगाट बहनों के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया, जिसमें विनेश ने बबीता से डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे पहलवानों के विरोध को “कमजोर” नहीं करने के लिए कहा. आपको बता दें कि विनेश, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित देश के शीर्ष पहलवान कथित यौन उत्पीड़न और डराने-धमकाने को लेकर सिंह के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार से प्रदर्शन कर रहे हैं.
विनेश फोगाट ने ट्वीट कर लिखा कि ‘अगर पीड़ित महिला पहलवालों के हक़ में नहीं खड़ी हो सकती तो बबीता बहन आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारे आंदोलन को कमज़ोर तो मत करो सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़क के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने में आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो.’
छुट्टी पर गए जज, 9 मई को होगी श्रध्दा वालकर मर्डर केस की अगली सुनवाई
बता दें कि बबीता ने इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलने के लिए जंतर-मंतर जाने के बारे में ट्वीट किया था. बबीता ने लिखा था, ‘प्रियंका वड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को ले कर जंतर मंतर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुँची हैं लेकिन इस व्यक्ति पर ख़ुद महिलाओं से छेड़छाड़ और एक दलित महिला को दो कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं।’