Aaftab Polygraph Test: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह टेस्ट रोहिणी स्थित एफएसएल में शुरू गया है। बता दे दिल्ली पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। आफताब का पॉलिग्राफ और नार्को दोनों टेस्ट होगा। आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस 4 दिनों के अंदर ही दोनों टेस्ट कराने की तैयारी में है। दिल्ली पुलिस अब भी हत्याकांड से जुड़े सभी सबूत की तलाश में जुटी है, ताकि आरोपी के खिलाफ सबूत को कोर्ट में रखा जा सके।
आपको बता दे दिल्ली पुलिस की टीम श्रद्धा हत्याकांड जांच में फिलहाल शुरुआती बिंदू पर है। सूत्रों की मानें, तो जांच का 80 फीसदी हिस्सा पूरा हो गया है, लेकिन हत्याकांड की पूरी कहानी अभी सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा, ‘फॉरेंसिक जांच और रिपोर्ट के बाद पता चलेगा श्रद्धा की हत्या के लिए हथियार के तौर पर किस चीज का इस्तेमाल किया गया?
ये भी पढ़े: नायका के CFO ने दिया इस्तीफा, लगातार शेयरों हो रही गिरावट