होम / ‘आम आदमी पार्टी’ को मिला एक साल में इतना चंदा, ADR ने जारी की रिपोर्ट

‘आम आदमी पार्टी’ को मिला एक साल में इतना चंदा, ADR ने जारी की रिपोर्ट

• LAST UPDATED : April 24, 2023

इंडिया न्यूज, ADR report 2023:एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने हाल ही एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में क्षेत्रीय दलों को वित्तीय वर्ष प्राप्त हुए चंदों के बार में बताया गया है। ADR की रिपोर्ट के अनुसार ‘आम आदमी पार्टी’ ने 2619 चंदों से 38.243 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की है। ये आंकड़ा वित्त वर्ष 2021-22 का है जब आम आदमी पार्टी क्षेत्रीय राजनीतिक दल हुआ करती थी।

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने 10 अप्रैल 2023 को आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा दे दिया। एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी को 20,000 रुपये से अधिक के कुल दान का लगभग 4.78 प्रतिशत या 1.828 करोड़ रुपये विदेश से प्राप्त हुआ था।

सबसे ज्यादा चंदा तेलंगाना राष्ट्रीय समिति(टीआरएस) को मिला है। टीआरएस 14 चंदों से 40.90 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं बिहार की सत्तारूढ़ दल जदयू को 33.257 करोड़ रुपये मिले जो सभी क्षेत्रीय दलों में तीसरी सबसे अधिक है।

उत्तरप्रदेश की सपा और आंध्रप्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस ने क्रमश: 29.795 करोड़ रुपये और 20.01 करोड़ रुपये मिलने की घोषिणा की।

क्षेत्रीय दलों को मिले कुल चंदे का करीब 85.46 फीसदी यानी 162.21 करोड़ रुपये केवल शीर्ष पांच क्षेत्रीय दलों को मिला।  एडीआर ने 54 क्षेत्रीय दलों में से 33 का विश्लेषण किया।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox