होम / AAP: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का आप ने किया कड़ा विरोध, प्रस्ताव को बताया लोकतंत्र के सिद्धांत के खिलाफ

AAP: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का आप ने किया कड़ा विरोध, प्रस्ताव को बताया लोकतंत्र के सिद्धांत के खिलाफ

• LAST UPDATED : January 24, 2023

AAP: आप (AAP) ने केंद्र सरकार के ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है। इसे लेकर पार्टी ने 12 पन्नों विधि आयोग को अपनी राय भी भेजी है। आप के मुताबिक, यह प्रस्ताव गैर संवैधानिक और लोकतंत्र के सिद्धांत के खिलाफ है। इसके लागू होने से देश के लोकतंत्र को बहुत नुकसान होगा। केंद्र व राज्य के मुद्दे अलग-अलग होते हैं। जनता अलग-अलग पार्टी के लिए वोट करती है। अगर लोकसभा और विधान सभा चुनाव एक साथ होता है तो बड़ी और पैसे वाली पार्टी अपने पैसे और प्रचार के बल पर राज्य के मुद्दों को दबा देंगी और मतदाता का निर्णय प्रभावित हो जाएगा।

AAP विधायक आतिशी ने दी अपनी राय

मीडिया से बातचीत के दौरान आप विधायक आतिशी ने कहा कि अगर केंद्र या राज्य में गठबंधन से बनी कोई सरकार दो साल में ही गिरती है तो अगले तीन साल तक चुनाव नहीं हो सकते हैं। मसलन, 2013 में दिल्ली में आप ने 28 सीट के साथ अल्पमत की सरकार बनाई थी, जो महज 49 दिन ही चली थी और 2015 के चुनाव में जनता ने आप को एक तरफा जनादेश दिया। अगर 2013 में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू कर दिया गया होता तो दिसंबर 2018 में ही चुनाव हो सकता था और दिल्ली की जनता का जनादेश देने का अधिकार खत्म हो जाता। इसके अलावा वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने पर सदन में विश्वास मत खोने के बावजूद भी सरकारें कई साल तक चल सकती हैं, क्योंकि चुनाव 5 साल बाद ही हो सकेंगे।

जस्मीन शाह ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप

अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिल पाता है, तो एंटी डिफेक्शन लॉ को रद्द करते हुए किसी विधायक-सांसद को सीएम-पीएम चुन लिया जाएगा। आप नेता जस्मीन शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से भाजपा का अब ऑपरेशन लोटस को संविधान में लागू करने की योजना है। सभी पार्टियों को मिलने वाले सारे चंदे में से तीन चौथाई चंदा बीजेपी को मिलता है। ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर भाजपा एमएलए ख़रीदती है। इस प्रस्ताव के लागू होने से केवल भाजपा को फायदा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में MCD के मेयर का चुनाव आज, AAP-BJP के भिड़ने की आशंका

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox