India News (इंडिया न्यूज) : केंद्र की मोदी सरकार ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक बड़ी पहल की है। बता दें, केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक कमिटी गठित की है। सरकार ने इसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपी है। सामने आई जानकारी के अनुसार, यह कमेटी सभी राजनीतिक दलों और स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा करेगी। बताया जा रहा कमेटी के सदस्यों के नामों का एलान जल्द ही नोटिफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 18-22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक, इस दरम्यान सरकार संसद में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश कर सकती है। अब वन नेशन वन इलेक्शन की पहल पर आम आदमी हमलावर हो चुकी है। आप के बाद ेनेताओं में शुमार संजय सिंह से लेकर सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
बता दें, वन नेशन वन इलेक्शन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र को घेरा है। उन्होंने कहा है कि INDIA Alliance में 28 पार्टियों को इकट्ठा देख बौखलाकर, One Nation One Election का शगूफा देश को भटकाने के लिए छोड़ा गया है, क्योंकि ये करने से पहले आपको पूरे देश में विचार विमर्श करना पड़ेगा। भारद्वाज ने आगे यह भी कहा है कि Hindenburg से लोगों का ध्यान हट जाए, Media में नया Narrative आ जाए, उसके लिए ये लाया गया है।
वहीँ, वन नेशन वन इलेक्शन के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि INDIA Alliance बनने से बौखलाकर, हार के डर से BJP One Nation One Election की बात कर रही है। BJP को तीनों राज्यों में हार दिखाई दे रही है, इसीलिए One Nation One Election कराना चाहती है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि BJP 3 राज्यों के चुनाव हारने जा रही है इसलिए भी विशेष सत्र बुलाया गया है। हालाँकि, Corona और Manipur की समस्या पर विशेष सत्र नहीं बुलाया गया।
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…