AAP: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता में रहते हुए पंजाब में जीत दर्ज करने के बाद अब नगर निगम चुनाव में भी जीत हासिल कर ली है। इसके चलते पार्टी और पार्टी से जुड़े लोगों का मनोबल बेहद बढ़ गया है। ऐसे में आज विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने से पहले ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर एक खास पोस्टर लगा हुआ है। इस पोस्टर में लिखा है, ‘आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर सभी देशवासियों को बधाई।’
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही आम आदमी पार्टी के रूप में देश को नया राष्ट्रीय राजनीतिक दल मिल जाएगा। बता दें कि दोनों राज्यों के रिजल्ट में जरूरी शर्तें पूरी करने के बाद आठवें राष्ट्रीय दल के ग्रुप में AAP की एंट्री पक्की हो जाएगी।
बता दें कि देश में अभी 7 राष्ट्रीय दल हैं। जिनमें कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम, राष्ट्रवादी कांग्रेस यानी एनसीपी और तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी शामिल है। दिल्ली, पंजाब में अपनी सरकार बनाने के बाद और गोवा विधानसभा में दो विधायक जीतने के बाद अब गुजरात और हिमाचल में मिले मत प्रतिशत इसे राष्ट्रीय दल का दर्जा हासिल करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव में NOTA ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतने हजार वोटर्स ने दबाया ये बटन