होम / सीएम केजरीवाल से मिले यूपी नगर निकाय में जीते ‘आप’ उम्मीदवार, सीएम ने बधाई के साथ दिये ये दिशा-निर्देश

सीएम केजरीवाल से मिले यूपी नगर निकाय में जीते ‘आप’ उम्मीदवार, सीएम ने बधाई के साथ दिये ये दिशा-निर्देश

• LAST UPDATED : May 21, 2023

India News(इंडिया न्यूज), UP Municipal AAP candidate meets CM Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तरप्रदेशन नगर निकाय में जीते ‘आप’ 100 से ज्यादा उम्मीदवारों से मुलाकात की औऱ उन्हें भविष्य के लिए बधाई दिया। सीएम ने इस दौरान जीते उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस उत्तप्रदेश को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, वहां जीत हासिल करना, और बीजेपी को हराना बड़ी बात है। सीएम ने आगे कहा कि आप सब को बधाई! मैं आपसे मिलने लखनऊ आने वाला था, पर दिल्ली में काफ़ी उठा पटक चल रही है। आप सबका आभार जो इतने दूर दूर से मुझसे मिलने आए।

हमने देश की राजनीति का ‘रिवायत’ बदली

सीएम ने कहा कि हमने देश की राजनीति की ‘रिवायत’ बदला है। कांग्रेस कर्नाटका चुनाव AAP के ही मेनिफेस्टो पर जीती है। हमने कहा था कि बिजली निशुल्क देंगे, महिलाओं को ₹1000 देंगे, बेरोज़गारी भत्ता देंगे। ये कहते हम भी देंगे। ये सिर्फ़ कहते हैं, हम करके दिखाते हैं।

उन्होंने कहा, “पहले राजनीति में सब जाति बताकर वोट कैसे मांगते थे। मैं ब्राह्मण हूं, सब ब्राह्मण मुझे वोट दो, मैं अनुसूचित जाति से हूं.. सब SC मुझे वोट दो। मैं मुसलमान, सब मुसलमान मुझे वोद दो। हमसे पूछते हैं आपका वोट बैंक क्या है? हम कहते हैं जो भी इस देश की तरक़्क़ी चाहता है, वो हमारा वोट बैंक है।

राष्ट्रीय संगठन मंत्री की तारीफ

सीएम ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक की तारीफ की। उन्होने कहा,”  हमारे राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक जी बहुत शानदार संगठन बनाते हैं। पंजाब चुनाव जीतने के बाद ही हम गुजरात गए थे, तब हमारा 1% वोट था, लेकिन चुनाव में हमें 14% Vote मिला।

अंत में सीएम ने सभी जीते उम्मीदवारों से अपील की और कहा कि जितने भी उत्तर प्रदेश में चेयरमैन और सभासद जीत कर आए हैं वह बहुत अच्छा काम करें ताकि आपके काम की खुशबू पूरे उत्तरप्रदेश में फ़ैले। उत्तर प्रदेश का अगला चुनाव हम पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे, मैं भी वहां आऊंगा।

Also Read: CM Nitish Met Kejriwal: 40 दिन के भीतर सीएम केजरीवाल से दूसरी बार मिले नीतीश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox