इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने आज दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल से विनम्र अपील करते हुए कहा कि आप दिल्ली के संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ने की न कोशिश करें। बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल और राजस्व दिल्ली सरकार के अंतर्गत आते हैं।
इसलिए इन्हें दिल्ली सरकार को चलाने दें। उन्होंने कहा कि संविधान में स्पष्ट लिखा है कि जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस के साथ अब एमसीडी भी केंद्र सरकार के नुमाइंदे एलजी के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व राजस्व जैसे मुद्दे दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और इस पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने भी मुहर लगाई है।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालकाजी से विधायक आतिशी ने आज पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण विषय पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार को दिल्ली के नए उपराज्यपाल ने दिल्ली जल बोर्ड के अफसरों की मीटिंग बुलाई और अलग-अलग मुद्दों पर उनको आदेश-निर्देश दिए। माननीय एलजी साहब दिल्ली में नए आए हैं और नए एलजी बने हैं, तो शायद उन्हें दिल्ली की संवैधानिक स्थिति का पूरा ज्ञान न हो। इसलिए मैं माननीय एलजी साहब को बताना चाहूंगी कि दिल्ली में एक संवैधानिक व्यवस्था है।
उस संवैधानिक व्यवस्था के तहत एलजी, जो केंद्र सरकार के नुमाइंदे होते हैं, उनको संविधान ने स्पष्ट तौर से तीन जिम्मेदारियां दी हैं। उनकी जिम्मेदारी जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस है। यह स्पष्ट तौर से देश के संविधान में लिखा हुआ है और इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने भी मुहर लगाई हुई है कि सिर्फ और सिर्फ ये तीन विषय जमीन, कानून-व्यवस्था और पुलिस केंद्र सरकार के नुमाइंदे उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में आते हैं।
विधायक आतिशी ने कहा कि एलजी साहब को यह भी कहना चाहूंगी कि वो बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, राजस्व दिल्ली की चुनी हुई सरकार के अंतर्गत आते हैं, इनको दिल्ली की चुनी हुई सरकार को चलाने दें। आप कृपया दिल्ली के कानून-व्यवस्था को सुधारें, दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को सुधारें, दिल्ली में साफ-सफाई को सुधारें। दिल्ली के कूड़े के पहाड़ को सुधारें। ये भी बहुत बड़ी समस्याएं हैं। यह सब कुछ आपके अधिकार क्षेत्र में है, तो कृपया उस पर ध्यान दें।
Also Read : अपने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की पिटाई