Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiAAP Meeting: आप विधायक दल की बैठक हुई खत्म, AAP विधायकों के साथ...

AAP Meeting:

नई दिल्ली। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आयोजित की गई विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। राजधानी दिल्ली में शराब नीति पर चल रहे सियासी बवाल के बीच सीएम केजरीवाल ने आज विधायकों की बैठक बुलाई थी। विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद सीएम केजरीवाल अपने पार्टी के सभी विधायकों के साथ राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

आप विधायकों ने लगाए आरोप

बुधवार को हुई एक प्रेस कांफ्रेस में आम आदमी पार्टी ने कल बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनके विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए 20 करोड़ का ऑफर दिया था। आरोप लगाते हुए यह कहा गया कि बीजेपी ने उनसे कहा है कि अगर वो बीजेपी में नहीं आए तो उनके खिलाफ भी मनीष सिसोदिया की तरह सीबीआई और ईडी के फर्जी केस दर्ज किया जाएगा।

सभी विधायको से हुआ संपर्क- आप का दावा

आम आदमी पार्टी ने बैठक में यह दावा किया है कि उनका अपने सभी विधायकों से संपर्क हो गया है। मीटिंग शुरू होने से पहले आम के प्रवक्ताओं की ओर से यह कहा गया था कि कुछ विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में 53 विधायक मौजूद थे। वहीं पार्टी के आठ विधायक अभी दिल्ली से बाहर हैं।

ये भी पढ़े: यूं ही 30,000 करोड़ रुपये की वसीयत छोड़ गए झुनझुनवाला, जानें कौन बनेगा हकदार?

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular