India News (इंडिया न्यूज़) ED raid : आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को ईडी ने 10 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। बता दें, दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय एजेंसी आज बुधवार सुबह उनके आवास पर छापेमारी थी।
आम आदमी पार्टी से सांसद संजय को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने गिरफ्तार किया।
आबकारी नीति मामले में उनके दिल्ली स्थित आवस पर आज ED की छापेमारी चल रही थी।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/7UAor48ksN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 4, 2023
बता दें, इससे पहले संजय सिंह के घर चल रही ईडी की छापेमारी पर राघव चढ़ा ने कहा कि , “पिछले करीब 15 महीनों से भाजपा एक तथाकथित शराब घोटाले की आड़ में हम पर आरोप लगा रही है। पिछले 15 महीनों में 1 हजार जगहों पर ईडी द्वारा छापेमारी कराई गई है। कई अफसर इसमें लगे हुए हैं। 15 महीने बीतने के बाद, लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जांच में आज तक किसी एजेंसी को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। अगर कोई घोटाला होता तो न जाने कितनी संपत्ति बरामद होती। ये दिखाता है कि ये राजनीति से प्रेरित है।”
also read ; ‘दुखद, लेकिन आश्चर्य नहीं’… संजय सिंह के घर ED की रेड को लेकर बोला विपक्ष